संयुक्त राष्ट्र, 31 मई (आईएएनएस)। मध्य पूर्व में शांति प्रक्रिया के लिए संयुक्त राष्ट्र के समन्वयक निकोले म्लेडेनोव ने हाल ही में गाजा में बढ़ते संघर्ष की स्थिति की बुधवार को निंदा की।
साल 2014 में गाजा में हमास और इजरायल में संघर्ष के बाद पिछले दो दिनों में तनाव व संघर्ष काफी बढ़ा है।
समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक, म्लेडेनोव ने संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद को बताया, “ये सब हमारे लिए चेतावनी है कि कैसे हम हर दिन युद्ध की कगार के करीब जा रहे हैं।”
उन्होंने रक्षा बलों के हवाले से बताया कि सोमवार से बुधवार के बीच गाजा से 216 प्रोजेक्टाइल रॉकेट और मोर्टार इजरायल की ओर दागे गए।
म्लेडेनोव ने कहा कि जवाबी कार्रवाई में इजरायली वायु सेना ने गाजा में हमास और इस्लामिक जिहाद के 65 ठिकानों को निशाना बनाया और केरम शेलोम क्रॉसिंग के पास दो किलोमीटर लंबी सुरंग को नष्ट कर दिया, लेकिन दोनों तरफ से कोई हताहत नहीं हुआ।
म्लेडेनोव ने अमेरिका के अनुरोध पर बुलाई गई सुरक्षा परिषद की आपातकालीन बैठक में नागरिकों को निशाना बनाए जाने की निंदा की।