दुबई, 10 फरवरी (आईएएनएस)। अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) के मुख्य कार्यकारी डेविड रिचर्डसन ने कहा है कि इंग्लैंड में 2019 में होने वाले विश्व कप में क्वालीफाई करने के लिहाज से संबद्ध टीमों के लिए अत्यधिक मैचों का आयोजन करना मुश्किल होगा।
आईसीसी ने हाल ही में 2019 में होने वाले विश्व कप में हिस्सा लेने वाली टीमों की संख्या 14 से घटाकर 10 करने का फैसला किया है। इसमें 30 सितंबर, 2017 तक शीर्ष-आठ में रहने वाली टीमें स्वत: क्वालीफाई कर जाएंगी जबकि दो अन्य टीमों का फैसला बांग्लादेश में 2018 में होने वाले क्वालीफाइंग टूर्नामेंट से होगा।
ऐसे में आयरलैंड और अफगानिस्तान जैसी टीमें भी अंतिम आठ में स्थान हासिल कर आगामी विश्व कप में क्वालीफाई कर सकती हैं। आयरलैंड ने हालांकि आशंका जताई है कि उन्हें अगले दो साल में उतने मैच खेलने के लिए नहीं मिलेंगे जो रैंकिंग में आगे जाने के लिए जरूरी हैं।
आयरलैंड विश्व रैंकिंग में फिलहाल 12वें जबकि अफगानिस्तान 11वें पायदान पर है।
वेबसाइट क्रिकइंफो के अनुसार मंगलवार को रिचर्डसन ने कहा कि, “संबद्ध टीमों के लिए ज्यादा मैचों का आयोजन थोड़ा मुश्किल होगा। हम हालांकि ऐसी कोशिश कर रहे हैं कि इन टीमों को साल में कम से कम 10 एकदिवसीय मैच खेलने के लिए मिले। ऐसे में इन टीमों के लिए भी मौका मौजूद होगा।”
रिचर्डसन ने उम्मीद जताई कि आस्ट्रेलिया जैसी टीमें भी अफगानिस्तान और आयरलैंड से द्विपक्षीय श्रृंखला खेलने के लिए आगे आएंगी।