नई दिल्ली, 20 जून (आईएएनएस)। योग के प्रचार के लिए केंद्र सरकार ने अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के पहले देश के लोगों को उनके मोबाइल पर संदेश भेजे। रविवार को पूरी दुनिया में योग दिवस मनाया जाएगा।
पहले अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के आयोजन की जिम्मेदारी आयुष (आयुर्वेद, योग, यूनानी, सिद्ध और होम्योपैथी) मंत्रालय को सौंपी गई है। मंत्रालय पूरे जोर-शोर से इसका प्रचार कर रहा है।
सरकार द्वारा भेजे गए संदेश में लिखा है, “योग कीजिए : इससे तन, मन, मस्तिष्क, भावनाएं और ऊर्जा पर सकारात्मक प्रभाव पड़ता है। इससे अपनी पूरी क्षमता से जीवन जीने की शक्ति मिलती है।” इस संदेश के अलावा देश के कोने-कोने में कई अन्य संदेश भी भेजे गए हैं, जिनमें योग से होने वाले अन्य लाभों के बारे में बताया गया है।
मंत्रालय को उम्मीद है कि देश के गांव, कस्बों और शहरों में 21 जून को लगभग 20 करोड़ लोग योग करेंगे।