सियोल, 13 जून (आईएएनएस)। विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) ने शनिवार को दक्षिण कोरिया से कहा कि वह ऐसे लोगों को विदेश जाने से रोके, जिन्हें मिडल ईस्ट रेस्परटोरी सिंड्रोम (मर्स) होने का अंदेशा है।
समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, डब्ल्यूएचओ के सहायक महानिदेशक (स्वास्थ्य सुरक्षा) केजी फुकुदा ने दक्षिण कोरिया में फैली मर्स बीमारी का पांच दिन तक अध्ययन करने के बाद यहां की सरकार को ऐसा परामर्श दिया।
दक्षिण कोरिया में मर्स से संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर शनिवार को 138 हो गई, जबकि इससे मरने वालों की संख्या 14 हो गई है।
डब्ल्यूएचओ और दक्षिण कोरिया के 16 सदस्यीय विशेषज्ञ दल ने यहां मर्स के मामलों तथा इस संक्रमण पर रोकथाम को लेकर मंगलवार से पांच दिनों तक जांच-पड़ताल की।
फुकुदा ने दक्षिण कोरिया से अपील की है कि वह मर्स संक्रमितों का पता लगाए और उन पर निगरानी रखें, जो इस घातक वायरस को दूसरे लोगों में फैला सकते हैं। साथ ही सभी चिकित्सा प्रतिष्ठानों में इस बीमारी के संक्रमण को रोकने और इस पर नियंत्रण के लिए कदम उठाएं।