मास्को, 30 अप्रैल (आईएएनएस/सिन्हुआ)। रूसी विदेश मंत्रालय ने विशेष तौर पर सीरिया में बढ़ी हिंसा के बीच सभी सीरियाई बलों और संबंधित पक्षों से संघर्ष विराम संधि का पालन करने का आग्रह किया है।
मास्को, 30 अप्रैल (आईएएनएस/सिन्हुआ)। रूसी विदेश मंत्रालय ने विशेष तौर पर सीरिया में बढ़ी हिंसा के बीच सभी सीरियाई बलों और संबंधित पक्षों से संघर्ष विराम संधि का पालन करने का आग्रह किया है।
मंत्रालय ने कहा, “हम एक बार फिर से इंटरनेशनल सीरिया सपोर्ट ग्रुप (आईएसएसजी) के सभी सदस्यों से आग्रह करते हैं कि वह संघर्ष विराम का अनुपालन सुनिश्चित करने में अधिकतम प्रयास करें।”
एक ऑनलाइन बयान में मंत्रालय ने हाल ही में संघर्ष विराम के उल्लंघन वाले कृत्यों की निंदा करते हुए कहा कि गुरुवार को उत्तरी सीरिया के अलेप्पो में स्थित रूसी वाणिज्य मंत्रालय पर एक मोर्टार हमला किया गया।
मंत्रालय ने कहा कि जानबूझकर किए गए इस हमले में कोई हताहत नहीं हुआ, लेकिन यह हमला कथित तौर पर आतंकवादी संगठन अल-नुसरा और उसके सहयोगी गुटों द्वारा किया गया था।
मंत्रालय ने कहा कि इस तरह की घटनाएं साबित करती हैं कि आतंकवादी और उनके समर्थक संघर्ष विराम को नजरअंदाज कर रहे हैं।