कोलंबो, 16 मई (आईएएनएस)। श्रीलंका ने सोमवार को कहा कि उसने सभी 34 मछुआरों को छोड़ने का फैसला किया है, जिन्हें समुद्री सीमा कानून के उल्लंघन के आरोप में हिरासत में लिया गया था।
समाचार एजेंसी सिन्हुआ की एक रिपोर्ट के मुताबिक, मत्स्य पालन मंत्री महिंदा अमरावीरी ने कहा कि सरकार ने उन्हें छोड़ने का फैसला किया है।
नई दिल्ली में श्रीलंका के राष्ट्रपति मैत्रीपाला सिरिसेना के साथ एक बैठक के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मुद्दे के स्थायी समाधान को लेकर चर्चा की थी, जिसके दो दिनों बाद यह फैसला सामने आया है।
पिछले सप्ताह नई दिल्ली ने कहा था कि कोलंबो ने 34 भारतीय मछुआरों तथा 96 भारतीय नौकाओं का पकड़ रखा है।