कोलंबो, 19 अगस्त (आईएएनएस)। श्रीलंका के प्रधानमंत्री के रूप में गुरुवार को शपथ लेने जा रहे रानिल विक्रमसिंघे ने सभी दलों से राष्ट्रीय महत्व के मुद्दों पर मिलकर काम करने का आग्रह किया है। उन्होंने देश के विकास के लिए एक राष्ट्रीय योजना बनाने और उसे लागू करने की दिशा में सभी दलों से एक साथ मिलकर काम करने का आह्वान किया है।
चुनाव में जीत हासिल करने के बाद विक्रमसिंघे बुधवार को मीडिया से मुखातिब हुए। उन्होंने लोगों की भलाई के लिए काम करने का संकल्प लिया।
विक्रमसिघे ने कहा, “17 अगस्त को इस देश के लोगों ने संसदीय चुनाव में अपने मताधिकार का प्रयोग करते हुए आठ जनवरी की क्रांति और हमारी सरकार के कामकाज पर अपनी मुहर लगाई।”
उन्होंने कहा, “प्रधानमंत्री पद की शपथ लेने के साथ ही मैं इस काम को आगे बढ़ाऊंगा। मैंने राष्ट्रपति मैत्रीपाला सिरिसेना से इस विचार को आगे बढ़ाने की अपील की है कि राष्ट्रीय नीतियों पर हमें एक सहमति बनानी होगी। “
विक्रमसिंघे ने कहा कि वह एक ऐसी राष्ट्रीय योजना सामने रखेंगे जिस पर सभी दलों को मिलकर काम करना होगा।
उन्होंने कहा, “हम चाहते हैं कि सभी एक साथ आ जाएं। देश के बारे में सोचें, लोगों के बारे में सोचें। हम अगर साथ काम करें तो एकता और देश के विकास के लक्ष्य को हासिल कर सकेंगे, भले ही लोगों के हित के लिए हम दो या तीन साल ही क्यों न एक साथ हो जाएं।”
विक्रमसिंघे ने कहा कि राष्ट्रपति और सभी दलों के साथ, हम देश में राजनीति और सरकार के एक नए युग की शुरुआत की तरफ देख रहे हैं।
विक्रमसिंघे को संसदीय चुनाव में देश में किसी भी प्रत्याशी के मुकाबले सबसे ज्यादा, 500,000 मत मिले हैं। वह गुरुवार को प्रधानमंत्री पद की शपथ लेंगे और इसके बाद अपने मंत्रिमंडल का गठन करेंगे।