कोलंबो, 8 जनवरी (आईएएनएस)| श्रीलंका में राष्ट्रपति चुनाव के लिए गुरुवार सुबह मतदान शुरू हो गया। इस चुनाव में महिंदा राजपक्षे के लगातार तीसरी बार राष्ट्रपति बनने की संभावना है।
समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार, मतदान केंद्रों के खुलते ही मतदाताओं की लंबी कतार देखी गई।
1.45 करोड़ से अधिक मतदाता गुरुवार को अपने मताधिकार का इस्तेमाल करेंगे।
राजपक्षे और न्यू डेमोक्रेटिक फ्रंट (एनडीएफ) के उम्मीदवार मैत्रिपाला सिरिसेना मुख्य उम्मीदवार हैं। हालांकि, चुनाव में कुल 17 उम्मीदवारों के बीच मुकाबला है।
निर्वाचन आयुक्त महिंदा देशाप्रिय ने मतदान से पहले कहा, “मुझे मतदान के शांतिपूर्ण होने की उम्मीद है।”
निर्वाचन विभाग ने शांतिपूर्ण मतदान के लिए सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए हैं। कुल 71,000 पुलिसकर्मी सहित अन्य सुरक्षाकर्मियों को तैनात किया गया है।
देशभर में 1400 मतदान केंद्र बनाए गए हैं।