कोलंबो, 25 अप्रैल (आईएएनएस)। श्रीलंका की राजधानी कोलंबो के बाहरी इलाके में स्थित पुगोडा में एक खाली जमीन पर गुरुवार को एक मामूली विस्फोट होने की जानकारी मिली है। पुलिस के अनुसार इस विस्फोट में किसी के हताहत होने या किसी नुकसान की खबर नहीं है।
मालूम हो कि बीते रविवार को ईस्टर के दिन हुए कई सिलसिलेवार विस्फोटों में करीब 359 लोग मारे गए थे।
समाचार पत्र डेली मिरर की रिपोर्ट के अनुसार, पुलिस ने कहा है कि यह विस्फोट पुगोडा के मेजिस्ट्रेट कोर्ट के पीछे एक कूड़े के ढेर में हुआ।
इसके अलावा इस विस्फोट की और कोई जानकारी नहीं मिली है।
रविवार को ईस्टर के दिन हुए विस्फोटों में सैकड़ों लोग घायल भी हुए थे।
श्रीलंका की सरकार ने स्थानीय मुस्लिम संगठन नेशनल तौहिद जमात (एनटीजे) पर इन घातक विस्फोटों का आरोप लगाया है।