कोलंबो, 24 मार्च (आईएएनएस)। श्रीलंका की नौसेना ने रविवार को नौ ईरानी नागरिकों को हिरासत में ले लिया, जो इस द्वीपीय देश में 100 किलोग्राम हेरोइन की तस्करी का प्रयास कर रहे थे।
समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक, ईरानियों को देश के दक्षिणी तट पर विशेष कार्य बल व पुलिस नार्कोटिक्स ब्यूरो (पीएनबी) की संयुक्त छापेमारी में पकड़ा गया।
प्राथमिक जांच में खुलासा हुआ कि जैसे ही अधिकारी उनकी जहाज के पास आए संदिग्धों ने 50 किलोग्राम हेरोइन समुद्र में फेंक दिया।
श्रीलंकाई जांचकर्ताओं ने जनवरी से मादक पदार्थ डीलरों व तस्करों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई शुरू की है। इसमें बीते दो महीनों में कई गिरफ्तारियां की गई हैं।
बीते महीने राष्ट्रपति मैत्रीपाला सिरिसेना ने कहा कि दोषी करार दिए गए मादक पदार्थ तस्करों को वह फांसी की सजा देंगे।