कोलंबो, 17 मार्च (आईएएनएस)। श्रीलंका के राष्ट्रपति महिंदा राजपक्षे ने संसदीय चुनाव में प्रधानमंत्री पद का चुनाव लड़ने का फैसला किया है। संसदीय चुनाव 23 अप्रैल को होगा।
जनवरी में हुए राष्ट्रपति चुनाव में पराजित राजपक्षे ने एक अलग राजनीतिक पार्टी श्रीलंका लेबर पार्टी के बैनर तले चुनाव लड़ने का फैसला किया है। वह अपनी पार्टी श्रीलंका फ्रीडम पार्टी (एसएलएफपी) से चुनाव नहीं लड़ेंगे।
समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार, श्रीलंका लेबर पार्टी के नेता ए.एस.पी.लियानागे ने कहा कि राजपक्षे ने मुद्दे पर पहले ही उनकी पार्टी से चर्चा कर ली है। उन्हें एसएलएफपी के कुछ सदस्यों का समर्थन भी मिला है।
एसएलएफपी से पूर्ण समर्थन न मिलने के बाद राजपक्षे ने श्रीलंका लेबर पार्टी के बैनर तले चुनाव लड़ने का फैसला किया है।
जनवरी में राष्ट्रपति पद के लिए हुए चुनाव में जीत के बाद देश के राष्ट्रपति के रूप में राजपक्षे की जगह मैत्रीपाला सिरिसेना ने ली है।
पूर्व राष्ट्रपति को बाद में एसएलएफपी के सलाहकार के रूप में नामित किया गया है और संभावना जताई जा रही है कि संसदीय चुनाव के पहले वह राजनीति में फिर से वापसी करेंगे।