कोलंबो, 14 अप्रैल (आईएएनएस)। श्रीलंका मंगलवार को अपना नया साल मना रहा है। इस अवसर पर देश के राष्ट्रपति मैत्रीपला सिरिसेना ने कहा कि सभी लोगों को एकता की जरूरत महसूस कराने के लिए महत्वपूर्ण कदम उठाए जा रहे हैं।
पारंपरिक सिंहला और तमिल नववर्ष के अवसर पर अपने संदेश में सिरिसेना ने कहा कि नववर्ष समारोह में धार्मिक और सांस्कृतिक परंपराओं और सर्वोत्तम सामाजिक मूल्यों को प्राथमिकता देकर श्रीलंका के लोग अपने पुराने मानवीय मूल्यों को मान्यता देते हैं, जिन्होंने उनके जीवन को समृद्ध किया है।
समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रपट के मुताबिक, उन्होंने कहा कि सभी से साझा करने और सद्भावना की भावना के साथ हमें शांति और एकता की ओर बढ़ना होगा।
उन्होंने कहा, “इस बार नए वर्ष का पर्व इस मायने में विशेष है कि सरकार सुशासन की प्रतिबद्धता के साथ समाज के विभिन्न वर्गो, नस्ल, जाति से ऊपर उठते हुए समाज के हर व्यक्ति के बीच एकता स्थापित करने के लिए उन्हें विकास का वास्तविक लाभ प्रदान करने के प्रति भी कटिबद्ध है।”