कोलंबो, 11 जुलाई (आईएएनएस)। श्रीलंका में विपक्षी श्रीलंका फ्रीडम पार्टी (एसएलएफपी) के कई सदस्यों ने सत्तारूढ़ युनाइटेड नेशनल पार्टी (यूएनपी) की सदस्यता ले ली है और उन्होंने अगले महीने होने वाले संसदीय चुनाव में यूएनपी के बैनर तले चुनाव लड़ने का फैसला किया है। एसएलएफपी के एक सदस्य ने शनिवार को यह जानकारी दी।
समचार एजेंसी सिन्हुआ की एक रपट के मुताबिक, एसएलएफपी के सदस्य एम.के.डी.एस.गुणवर्धने ने कहा कि पार्टी के अब तक कम से कम 13 सदस्यों ने अध्यक्ष मैत्रीपाला सिरिसेना को इस बात से अवगत करा दिया है कि वे 17 अगस्त को होने वाला संसदीय चुनाव यूएनपी के चुनाव चिन्ह हाथी पर लड़ेंगे।
यूएनपी से चुनाव लड़ने वालों में एसएलएफपी के सदस्य व मंत्री राजिता सेनारत्ने व अर्जुन रणतुंगा हैं।