कोलंबो, 26 अगस्त (आईएएनएस)। संयुक्त राष्ट्र महासचिव बान की-मून 31 अगस्त को श्रीलंका के तीन दिवसीय आधिकारिक दौरे पर पहुंचेंगे।
विदेश मंत्रालय ने शुक्रवार को इसकी जानकारी दी।
अपने दौरे में बान श्रीलंका के राष्ट्रपति मैत्रीपला सिरिसेना और प्रधानमंत्री रानिल विक्रमसिंघे तथा अन्य नेताओं से मुलाकात करेंगे।
इसके अलावा वह संयुक्त राष्ट्र के वैश्विक विकास लक्ष्यों पर यहां भाषण भी देंगे।
बान 31 अगस्त को म्यांमार से श्रीलंका पहुंचेंगे और दोनों देशों में विकास और मानव अधिकारों के महत्व पर प्रकाश डालेंगे।
बान देश के उत्तरी क्षेत्र में जाफना में विस्थापित लोगों के लिए एक पुनर्वास स्थल का दौरा भी करेंगे। साथ ही दक्षिण क्षेत्र में गाले में युवा तथा सामंजस्य पर आधारित एक सम्मेलन में हिस्सा लेंगे।