श्रीनगर, 28 फरवरी (आईएएनएस)। जम्मू व श्रीनगर हवाईअड्डों से गुरुवार को वाणिज्यिक उड़ानों का नियमित परिचालन शुरू हो गया। बुधवार को इन हवाईअड्डों से उड़ानों का परिचालन बंद कर दिया गया था।
श्रीनगर, 28 फरवरी (आईएएनएस)। जम्मू व श्रीनगर हवाईअड्डों से गुरुवार को वाणिज्यिक उड़ानों का नियमित परिचालन शुरू हो गया। बुधवार को इन हवाईअड्डों से उड़ानों का परिचालन बंद कर दिया गया था।
श्रीनगर अंतर्राष्ट्रीय हवाईअड्डे के एक अधिकारी ने कहा, “श्रीनगर से सुबह सात वाणिज्यिक उड़ानें लैंड हुईं व चार ने उड़ान भरा। दिन की सभी उड़ानें अपने निर्धारित समय से आवागमन करेंगी।”
जम्मू हवाईअड्डे से भी उड़ानों का परिचालन सामान्य रूप से शुरू हो गया। इससे एक दिन पहले भारतीय वायु सेना ने जब जम्मू एवं कश्मीर, पंजाब व हिमाचल प्रदेश के हवाईक्षेत्र को सील करने का फैसला लिया था, तब इन्हें बंद कर दिया गया था।