जम्मू, । बाबा बुढ्डा अमरनाथ यात्रा का दूसरा जत्था शनिवार को भगवती नगर स्थित यात्री निवास से रवाना हुआ। राजौरी में पहुंचे जत्थे को सुरक्षा कारणों से आगे नहीं बढ़ने दिया। इसका कारण जत्थे का देरी से पहुंचना है। जत्थे में अन्य राज्यों के 115 श्रद्धालु शामिल थे।
बम-बम भोले, जय चट्टानी वाले बाबा का जयघोष करते हुए श्रद्धालु दो बसों पर सवार थे। रास्ते से भी कुछ स्थानीय श्रद्धालु शामिल हुए। दर्शन कर लौटे पहले जत्थे में शामिल गुजरात के श्रद्धालुओं का अखनूर में स्वागत किया।
स्थानीय श्रद्धालु बड़ी संख्या में बाबा बुढ्डा अमरनाथ की पवित्र स्थली पर पहुंच रहे हैं। भगवती नगर स्थित आधार शिविर से शनिवार सुबह पुंछ के लिए रवाना हुए 115 श्रद्धालुओं के जत्थे में 73 पुरुष, 22 महिलाएं, दस बच्चे शामिल थे। बाबा के दर्शन कर वापस भगवती नगर पहुंचे गुजरात के श्रद्धालुओं का अखनूर कस्बे में भव्य स्वागत किया गया।
बजरंग दल के जिला प्रधान प्रदीप सिंह, विश्व हिन्दू परिषद के जिला प्रधान रघुवीर सिंह, भाजपा नेता राजीव शर्मा, सुरेंद्र शर्मा सहित सामाजिक कार्यकर्ताओं के नेतृत्व में स्थानीय लोगों ने ढोल नगाड़ों के बीच श्रद्धालुओं का फूल-मालाएं पहनाकर स्वागत किया। कस्बे में भव्य शोभायात्रा भी निकाली। श्रद्धालुओं ने जियापोता घाट की भव्य आरती में भी भाग लिया। पंडित सुभाष शर्मा और महंत रामानंद के साथ श्रद्धालुओं ने देश की सुख-समृद्धि की प्रार्थना की। श्रद्धालुओं का कहना था कि यात्रा के माध्यम से उन्हें जम्मू की लोक संस्कृति से जुड़ने का अवसर मिला। वे हर साल आना चाहेंगे। श्रद्धालुओं के लिए प्रीतिभोज का प्रबंध भी किया गया।jagran sabhaar