वाशिंगटन, 22 सितम्बर (आईएएनएस)। अमेरिका-भारत व्यापार परिषद (यूएसआईबीसी) ने एचटी मीडिया की अध्यक्ष और संपादकीय निदेशक शोभना भरतिया और पेप्सिको की अध्यक्ष और मुख्य कार्यकारी अधिकारी इंद्रा नूयी को वैश्विक नेतृत्व पुरस्कार से सम्मानित किया है।
वाशिंगटन, 22 सितम्बर (आईएएनएस)। अमेरिका-भारत व्यापार परिषद (यूएसआईबीसी) ने एचटी मीडिया की अध्यक्ष और संपादकीय निदेशक शोभना भरतिया और पेप्सिको की अध्यक्ष और मुख्य कार्यकारी अधिकारी इंद्रा नूयी को वैश्विक नेतृत्व पुरस्कार से सम्मानित किया है।
यूएसआईबीसी ने सोमवार को अधिकाधिक समावेशी वैश्विक अर्थव्यवस्था बनाने में उनके योगदान और महिला अधिकारी के रूप में उनकी भूमिका के लिए उन्हें यह सम्मान दिया है।
बैंक ऑफ अमेरिका मेरिल लिंच के वैश्विक कॉरपोरेट और निवेश बैंकिंग अध्यक्ष और यूएसआईबीसी के बोर्ड सदस्य पूर्णा सगुर्ती ने भरतिया और नूयी के नाम की घोषणा यूएसआईबीसी नेतृत्व सम्मेलन में की।
सगुर्ती ने कहा, “इन विलक्षण अधिकारियों ने अपने उद्योगों और भारत-अमेरिका संबंधों में दूरगामी प्रभाव डाला है। वे पूरी दुनिया में कारोबारी अधिकारियों की प्रेरणा के स्रोत हैं।”
भारतिया ने इस अवसर पर कहा, “एक मीडिया समूह की प्रतिनिधि के रूप में, जो देश की वास्तविक तस्वीर समझने के लिए समृद्ध और वंचित भारत को देखने का महत्व समझता है और एक ऐसे देश की महिला अधिकारी के रूप में जहां महिलाएं धीरे-धीरे आगे आ रही हैं, मैं यह पुरस्कार पाकर पुलकित हूं।”
नूयी ने कहा, “यूएसआईबीसी दो महान देशों के संबंधों को मजबूत बनाने में महान भूमिका निभा रहा है।”
पेप्सिको प्रमुख ने कहा, “मिलकर काम करने के लिए आगे विशाल अवसर हैं।”
सम्मेलन में चर्चित भारतीय मूल के अमेरिकी चित्रकार नटवर भवसर को आर्टिस्टिक एचीवमेंट पुरस्कार प्रदान किया गया।
उन्होंने कहा, “मैं अपने कार्यो से सीमाओं के पार जाना चाहता हूं और मैं इस पुरस्कार को पाकर सम्मानित महसूस करता हूं, जिसने मेरी भारतीय जड़ों और अमेरिका में मेरे प्रशिक्षण को सम्मान दिया है।”