हुंबले (अमेरिका), 4 अप्रैल (आईएएनएस)। भारत के शीर्ष गोल्फ खिलाड़ी अनिर्बान लाहिड़ी पीजीए टूर टूर्नामेंट शेल ह्यूस्टन ओपन के दूसरे दौर में बेहतर प्रदर्शन करने के बावजूद कट लिस्ट में आधे से ऊपर स्थान नहीं बना सके। परिणामत: लाहिड़ी का सफर टूर्नामेंट में यहीं समाप्त हो गया।
लाहिड़ी ने दूसरे दिन शुक्रवार को तीन अंडर 69 का स्कोर किया और उनका कुल स्कोर एक अंडर 143 रहा।
दूसरे दिन पार 71 पर चार अंडर 140 के स्कोर पर कट निर्धारित की गई। पहले दिन दो ओवर 74 का स्कोर कर संघर्ष कर रहे लाहिड़ी ने दूसरे दिन 69 का स्कोर हासिल किया।
लीडरबोर्ड में फिल मिकिलसन एक शॉट से एंड्र पुटनाम से पिछे दूसरे स्थान पर चल रहे हैं। तीन बार मास्टर्स चैम्पियन रह चुके मिकिलसन ने सात बर्डी लगाए और पांच अंडर 67 का स्कोर किया तथा हमवतन आस्टीन कुक के साथ संयुक्त रूप से दूसरे स्थान पर रहे।
पहले दौर में 67 का स्कोर करने वाले पुटनाम ने दूसरे दौर में 65 का स्कोर हासिल कर शीर्ष पर जगह बना ली।