मुंबई, 1 मई (आईएएनएस)। देश के शेयर बाजार में अगले सप्ताह 2015-16 की चौथी तिमाही के लिए कंपनियों द्वारा जारी किए जाने वाले परिणामों पर निवेशकों की नजर बनी रहेगी।
इस दौरान शेयर बाजारों में निवेशकों की नजर वैश्विक बाजारों के रुझानों, प्रमुख आंकड़ों, विदेशी पोर्टफोलियो निवेश (एफपीआई) और घरेलू संस्थागत निवेश (डीआईआई) के आंकड़ों तथा डॉलर के मुकाबले रुपये की चाल व तेल कीमतों पर भी बनी रहेगी।
वित्त वर्ष 2015-16 की चौथी तिमाही के लिए कंपनियों का परिणाम जारी करने का दौर शुरू हो चुका है, जो अगले महीने के दूसरे सप्ताह तक जारी रहेगा।
सोमवार को एचडीएफसी, मंगलवार को अडाणी पोट्स एंड स्पेशल इकनॉमिक जोन, एमआरएफ, टीवीएसमोटर कंपनी, बुधवार को अडाणी एंटरप्राइजेज, गुरुवार को आयशर मोटर्स, एनडीटीवी, इमामी और शुक्रवार को फाइजर, सीमेंस, रिलायंस कैपिटल, वोकहार्ड और आरती इंडस्ट्रीज अपने परिणाम घोषित करेगी।
संसद के बजट सत्र का दूसरा हिस्सा एक महीने के अवकाश के बाद 25 अप्रैल को शुरू हो गया है, जो 13 मई तक चलेगा। इस दौरान निवेशकों का ध्यान वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) विधेयक तथा अन्य प्रमुख आर्थिक महत्व के विधेयकों को पारित करने से संबंधित गतिविधियों पर लगा रहेगा।
वाहन कंपनियों के शेयरों पर भी निवेशक गौर करेंगे, जो हर महीने की पहली तारीख से गत महीने हुई बिक्री के आंकड़े जारी करती हैं।
मार्किट इकनॉमिक्स सोमवार दो मई 2016 को देश के लिए विनिर्माण पीएमआई के आंकड़े जारी करेगी। निक्के ई इंडिया सर्विसेज पीएमआई बुधवार चार मई को जारी होगी।
अमेरिका में शुक्रवार छह मई को श्रम मंत्रालय अप्रैल महीने के लिए गैर-कृषि वेतनभोगियों से संबंधित आंकड़े जार करेगा।