मुंबई, 21 जून (आईएएनएस)। शेयर बाजारों में आगामी सप्ताह वायदा एवं विकल्प (एफएंडओ) सौदों की परिपक्वता को लेकर उतार-चढ़ाव बने रहने की संभावना है। जून माह का एफएंडओ सौदा गुरुवार, 25 जून को परिपक्व होगा। शेयर बाजारों में आगामी सप्ताह में मानसून की प्रगति पर निवेशकों की निगाह टिकी रहेगी।
अगले सप्ताह निवेशकों की नजर विदेशी पोर्टफोलियो निवेश (एफपीआई) और घरेलू संस्थागत निवेश (डीआईआई) के आंकड़ों, वैश्विक बाजारों के रुझान, डॉलर के मुकाबले रुपये की चाल और तेल की कीमतों पर भी बनी रहेगी।
सोमवार 22 जून को फार्मा कंपनी ल्युपिन को बंबई स्टॉक एक्सचेंज के 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स में टाटा पॉवर के स्थान पर शामिल कर लिया जाएगा।
आगामी सप्ताह में बाजार की चाल मानसून की प्रगति पर भी निर्भर करेगी। जून-सितंबर मानसूनी सत्र के दौरान बारिश देश की अर्थव्यवस्था के लिए संजीवनी के समान होती है, क्योंकि देश की खेती मुख्यत: बारिश पर ही निर्भर करती है।
भारत मौसम विज्ञान विभाग के मुताबिक, 17 जून की स्थिति तक देश में मानसूनी बारिश औसत से 11 फीसदी अधिक हुई है।
आगामी सप्ताह ग्रीस से संबंधित घटनाक्रम पर निवेशकों का ध्यान लगा रहेगा। यूरोपीय संघ के अधिकारियों और अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष (आईएमएफ) के ग्रीस के साथ वार्ता विफल रहने के बाद यूरो जोन सदस्यों के नेता सोमवार 22 जून को ब्रसेल्स में ग्रीस को दी जाने वाली राहत पर एक आपात बैठक करने वाले हैं। राहत पाने के लिए आर्थिक सुधार कार्यक्रम पर ग्रीस का कर्जदाता संगठनों के साथ समझौता जरूरी है।
राहत की अगली खेप पाए बिना ग्रीस के लिए आईएमएफ को इस माह के आखिर तक 1.6 अरब यूरो (1.8 अरब डॉलर) का भुगतान कर पाना कठिन हो जाएगा। यदि यह भुगतान नहीं होता है, तो ग्रीस को यूरोपीय संघ से बाहर भी निकलना पड़ सकता है।