मुंबई, 22 मार्च (आईएएनएस)। शेयर बाजारों में आगामी सप्ताह वायदा एवं विकल्प (एफएंडओ) सौदों की परिपक्व ता को लेकर उतार-चढ़ाव बने रहने की संभावना है। मार्च माह का एफएंडओ सौदा गुरुवार, 26 मार्च को परिपक्व होगा।
आगामी सप्ताह में विदेशी पोर्टफोलियो निवेश और घरेलू संस्थागत निवेश के आंकड़ों, वैश्विक बाजारों के रुझान, डॉलर के मुकाबले रुपये की चाल और तेल के मूल्य पर भी निवेशकों की नजर बनी रहेगी।
बाजार में 31 मार्च तक गिरावट का रुझान बना रह सकता है, क्योंकि निवेशक कारोबारी साल के आखिर में मुनाफा वसूली करते हैं।
शुक्रवार 27 मार्च को नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) के 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी सूची में कुछ फेरबदल होगा और आईडिया सेल्युलर तथा यस बैंक को इसमें शामिल किया जाएगा, जबकि डीएलएफ और जिंदल स्टील एंड पावर को सूची से बाहर कर दिया जाएगा।
बाजार का अगला महत्वपूर्ण चरण चौथी तिमाही के परिणामों की घोषणा का है, जो अप्रैल के दूसरे सप्ताह से शुरू होगा।
मंगलवार 24 मार्च को मार्किट इकोनॉमिक्स मार्च 2015 महीने के लिए चीन के विनिर्माण क्षेत्र का प्रारंभिक आंकड़ा जारी करेगी, जिससे चीन के विनिर्माण क्षेत्र की स्थिति का कुछ पता चलेगा।