मुंबई, 16 जनवरी (आईएएनएस)। भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा दरों में कटौती किए जाने के अप्रत्याशित कदम से सेंसेक्स में गुरुवार को 729 अंकों की तेज उछाल के एक दिन बाद शुक्रवार को देश के शेयर बाजारों में मिला-जुला रुख रहा। प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स और निफ्टी में हालांकि मामूली तेजी दर्ज की गई।
स्वास्थ्य, पूंजीगत वस्तुएं और उपभोक्ता टिकाऊ वस्तु सेक्टर में जहां खरीदारी देखी गई, वहीं सूचना प्रौद्योगिकी, मनोरंजन एवं मीडिया तथा बैंकिंग सेक्टर में बिकवाली का दौर रहा।
प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 46.34 अंकों की तेजी के साथ 28,121.89 पर और निफ्टी 19.65 अंकों की तेजी के साथ 8513.80 पर बंद हुआ।
बम्बई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 18.94 अंकों की गिरावट के साथ 28,056.61 पर खुला और 46.34 अंकों यानी 0.17 फीसदी तेजी के साथ 28,121.89 पर बंद हुआ। दिनभर के कारोबार में सेंसेक्स ने 28176.10 के ऊपरी और 27945.31 के निचले स्तर पर कारोबार किया।
नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 9.90 अंकों की तेजी के साथ 8,504.05 पर खुला और 19.65 अंकों यानी 0.23 प्रतिशत की तेजी के साथ 8513.80 पर बंद हुआ। दिनभर के कारोबार में निफ्टी ने 8530.75 के ऊपरी और 8452.25 निचले स्तर को छुआ।
बीएसई के मिडकैप सूचकांक में जहां तेजी रही, वहीं स्मालकैप में गिरावट दर्ज की गई। मिडकैप 34.42 अंकों यानी 0.32 फीसदी की तेजी के साथ 10633.11 पर बंद हुआ। स्मालकैप में मामूली 4.17 अंकों की गिरावट रही और यह 11309.93 पर बंद हुआ।
बीएसई के 12 सेक्टरों में केवल तीन में गिरावट रही। गिरावट वाले सेक्टरों में सूचना प्रौद्योगिकी (0.24 फीसदी), बैंकिंग (0.01 फीसदी) और प्रौद्योगिकी (0.07 फीसदी) शामिल है। तेजी दर्ज करने वाले सेक्टरों में उपभोक्ता टिकाऊ वस्तु, पूंजीगत वस्तुएं, स्वास्थ्य, ऊर्जा में एक फीसदी से ज्यादा की वृद्धि रही।
सेंसेक्स में शामिल 30 शेयरों में से 18 में तेजी रही। सन फार्मा (2.88 फीसदी), कोल इंडिया (2.55), हिंदुस्तान यूनीलीवर (2.28) महिंद्रा एंड महिंद्रा (2.10) और भेल (2.05 फीसदी) में तेजी रही। गिरावट वाले प्रमुख शेयरों में हिंडाल्को (2.40 फीसदी) भारती एयरेटल (1.89), हीरोमोटोकॉर्प (1.81), एसबीआई (1.39) और टाटामोटर्स (1.29 फीसदी) शामिल रही।
बीएसई में कारोबार का रुझान नकारात्मक रहा। 1378 शेयरों में तेजी और 1543 में गिरावट रही वहीं 106 शेयरों के भाव में कोई पर्वितन नहीं हुआ।
इंडो-एशियन न्यूज सर्विस।