मुंबई, 27 अप्रैल (आईएएनएस)। देश के शेयर बाजारों में बुधवार को तेजी देखी गई। प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 56.82 अंकों की तेजी के साथ 26,064.12 पर और निफ्टी 17.25 अंकों की बढ़ोतरी के साथ 7,979.90 पर बंद हुआ।
बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स सुबह 50.88 अंकों की गिरावट के साथ 25,956.42 पर खुला और 56.82 अंकों या 0.22 फीसदी तेजी के साथ 26,064.12 पर बंद हुआ। दिनभर के कारोबार में सेंसेक्स ने 26,092.93 के ऊपरी और 25,885.24 के निचले स्तर को छुआ।
सेंसेक्स के 30 में से 17 शेयरों में तेजी रही। अडाणी पोर्ट्स (5.09 फीसदी), भारती एयरटेल (3.54 फीसदी), ओएनजीसी (3.41 फीसदी), गेल (2.64 फीसदी) और महिंद्रा एंड महिंद्रा (2.20 फीसदी) में सर्वाधिक तेजी रही।
सेंसेक्स के गिरावट वाले शेयरों में प्रमुख रहे आईसीआईसीआई बैंक (3.66 फीसदी), एक्सिस बैंक (3.11 फीसदी), भारतीय स्टेट बैंक (2.17 फीसदी), भेल (0.89 फीसदी) और टाटा स्टील (0.50 फीसदी)।
नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी सुबह 20.65 अंकों की कमजोरी के साथ 7,942.00 पर खुला और 17.25 अंकों या 0.22 फीसदी तेजी के साथ 7,979.90 पर बंद हुआ। दिनभर के कारोबार में निफ्टी ने 7,991.00 के ऊपरी और 7,940.55 के निचले स्तर को छुआ।
बीएसई के मिडकैप और स्मॉलकैप सूचकांकों में भी बढ़ोतरी देखी गई। मिडकैप 14.35 अंकों की तेजी के साथ 11,104.84 पर और स्मॉलकैप 31.30 अंकों की तेजी के साथ 11,142.41 पर बंद हुआ।
बीएसई के 19 सेक्टरों में से 11 में तेजी रही। दूरसंचार (2.93 फीसदी), तेल व गैस (1.23 फीसदी), तेज खपत उपभोक्ता वस्तु (1.02 फीसदी), ऊर्जा (0.80 फीसदी) और प्रौद्योगिकी (0.72 फीसदी) सेक्टरों में सर्वाधिक तेजी रही।
बीएसई के गिरावट वाले सेक्टरों में प्रमुख रहे बैंकिंग (0.87 फीसदी), बिजली (0.50 फीसदी), वित्त (0.48 फीसदी), रियल्टी (0.36 फीसदी) और पूंजीगत वस्तु (0.24 फीसदी)।
बीएसई में कारोबार का रूझान नकारात्मक रहा। कुल 1,270 शेयरों में तेजी और 1,320 में गिरावट रही, जबकि 169 शेयरों के भाव में बदलाव नहीं हुआ।