मुंबई, 29 दिसम्बर (आईएएनएस)। देश के शेयर बाजारों में मंगलवार को तेजी का रुख रहा। प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 45.35 अंकों की तेजी के साथ 26,079.48 पर और निफ्टी 3.80 अंकों की तेजी के साथ 7,928.95 पर बंद हुआ।
बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स सुबह 41.55 अंकों की तेजी के साथ 26,075.68 पर खुला और 45.35 अंकों या 0.17 फीसदी तेजी के साथ 26,079.48 पर बंद हुआ। दिनभर के कारोबार में सेंसेक्स ने 26,133.78 के ऊपरी और 25,994.45 के निचले स्तर को छुआ।
सेंसेक्स के 30 में से 18 शयरों में तेजी रही। बजाज ऑटो (1.76 फीसदी), महिंद्रा एंड महिद्रा (1.46 फीसदी), हीरो मोटोकॉर्प (1.18 फीसदी), गेल (1.13 फीसदी) और भारती एयरटेल (1.00 फीसदी) में सर्वादिक तेजी रही।
सेंसेक्स के गिरावट वाले शेयरों में प्रमुख रहे भेल (1.75 फीसदी), कोल इंडिया (1.15 फीसदी), हिंदुस्तान यूनिलीवर (0.88 फीसदी), टाटा मोटर्स (0.61 फीसदी) और डॉ. रेड्डीज लैब (0.45 फीसदी)।
नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 4.05 अंकों की बढ़त के साथ 7,929.20 पर खुला और 3.80 अंकों या 0.05 फीसदी तेजी के साथ 7,928.95 पर बंद हुआ। दिनभर के कारोबार में निफ्टी ने 7,942.15 के ऊपरी और 7,902.75 के निचले स्तर को छुआ।
बीएसई के मिडकैप और स्मॉलकैप सूचकांकों में मिला-जुला रुख रहा। मिडकैप 46.53 अंकों की तेजी के साथ 11,080.62 पर और स्मॉलकैप 15.45 अंकों की गिरावट के साथ 11,769.97 पर बंद हुआ।
बीएसई के 19 में से 12 सेक्टरों में तेजी रही। दूरसंचार (0.72 फीसदी), वाहन (0.56 फीसदी), उपभोक्ता गैर अनिवार्य वस्तु एवं सेवा (0.53 फीसदी), वित्त (0.41 फीसदी) और तेल एवं गैस (0.24 फीसदी) सेक्टरों में सर्वाधिक तेजी रही।
बीएसई के गिरावट वाले सेक्टरों में प्रमुख रहे रियल्टी (0.92 फीसदी), पूंजीगत वस्तु (0.46 फीसदी), तेज खपत उपभोक्ता वस्तु (0.42 फीसदी), धातु (0.42 फीसदी) और औद्योगिक (0.33 फीसदी)।
बीएसई में कारोबार का रुझान नकारात्मक रहा। कुल 1,156 शेयरों में तेजी और 1,509 में गिरावट रही, जबकि 246 शेयरों के भाव में बदलाव नहीं हुआ।