Thursday , 7 November 2024

ब्रेकिंग न्यूज़
Home » व्यापार » शेयर बाजारों में तेजी, सेंसेक्स 292 अंक ऊपर (राउंडअप)

शेयर बाजारों में तेजी, सेंसेक्स 292 अंक ऊपर (राउंडअप)

मुंबई, 27 जनवरी (आईएएनएस)। देश के शेयर बाजारों में मंगलवार को तेजी दर्ज की गई। प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 292.20 अंकों की तेजी के साथ 29,571.04 पर और निफ्टी 74.90 अंकों की तेजी के साथ 8,910.50 पर बंद हुआ।

बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स सुबह 172.81 अंकों की तेजी के साथ 29,451.65 पर खुला और 292.20 अंकों या 1.00 फीसदी तेजी के साथ 29,571.04 पर बंद हुआ। दिन भर के कारोबार में सेंसेक्स ने 29,618.59 के ऊपरी और 29,286.09 के निचले स्तर को छुआ।

सेंसेक्स के 30 में से 18 शेयरों में तेजी दर्ज की गई। एक्सिस बैंक (4.83 फीसदी), सिप्ला (4.62 फीसदी), आईसीआईसीआई बैंक (3.58 फीसदी), आईटीसी (3.01 फीसदी) और एचडीएफसी बैंक (2.98 फीसदी) में सर्वाधिक तेजी दर्ज की गई।

सेंसेक्स के गिरावट वाले शेयरों में प्रमुख रहे डॉ. रेड्डीज लैब (4.01 फीसदी), इंफोसिस (3.53 फीसदी), एमएंडएम (2.81 फीसदी), कोल इंडिया (2.77 फीसदी) और हिंदुस्तान यूनिलीवर (2.18 फीसदी)।

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 35.75 अंकों की तेजी के साथ 8,871.35 पर खुला और 74.90 अंकों या 0.85 फीसदी तेजी के साथ 8,910.50 पर बंद हुआ। दिन भर के कारोबार में निफ्टी ने 8,925.05 के ऊपरी और 8,825.45 के निचले स्तर को छुआ।

बीएसई के मिडकैप और स्मॉलकैप सूचकांकों में भी तेजी दर्ज की गई। मिडकैप 84.80 अंकों की तेजी के साथ 10,780.47 पर और स्मॉलकैप 58.39 अंकों की तेजी के साथ 11,424.48 पर बंद हुआ।

बीएसई के 12 में से नौ सेक्टरों में तेजी दर्ज की गई। बैंकिंग (2.30 फीसदी), पूंजीगत वस्तुएं (1.84 फीसदी), वाहन (1.24 फीसदी), तेज खपत उपभोक्ता वस्तुएं (1.14 फीसदी) और रियल्टी (1.03 फीसदी) में सर्वाधिक तेजी रही।

बीएसई के तीन सेक्टरों -सूचना प्रौद्योगिकी (1.66 फीसदी), प्रौद्योगिकी (1.07 फीसदी) और धातु (0.60 फीसदी)- में गिरावट रही।

बीएसई में कारोबार का रुझान सकारात्मक रहा। कुल 1,407 शेयरों में तेजी और 1,537 में गिरावट दर्ज की गई, जबकि 98 शेयरों के भाव में कोई परिवर्तन नहीं हुआ।

शेयर बाजारों में तेजी, सेंसेक्स 292 अंक ऊपर (राउंडअप) Reviewed by on . मुंबई, 27 जनवरी (आईएएनएस)। देश के शेयर बाजारों में मंगलवार को तेजी दर्ज की गई। प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 292.20 अंकों की तेजी के साथ 29,571.04 पर और निफ्टी 74.90 मुंबई, 27 जनवरी (आईएएनएस)। देश के शेयर बाजारों में मंगलवार को तेजी दर्ज की गई। प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 292.20 अंकों की तेजी के साथ 29,571.04 पर और निफ्टी 74.90 Rating:
scroll to top