मुंबई, 3 अगस्त (आईएएनएस)। देश के शेयर बाजारों में सोमवार को मजबूती दर्ज की गई। प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 72.50 अंकों की मजबूती के साथ 28,187.06 पर और निफ्टी 10.20 अंकों की मजबूती के साथ 8,543.05 पर बंद हुआ।
बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स सुबह 25.47 अंकों की गिरावट के साथ 28,089.09 पर खुला और 72.50 अंकों या 0.26 फीसदी मजबूती के साथ 28,187.06 पर बंद हुआ। दिनभर के कारोबार में सेंसेक्स ने 28,263.35 के ऊपरी और 28,071.37 के निचले स्तर को छुआ।
सेंसेक्स के 30 में से 18 शेयरों में तेजी रही। भारतीय स्टेट बैंक (3.94 फीसदी), आईसीआईसीआई बैंक (3.40 फीसदी), मारुति (2.29 फीसदी), डॉ. रेड्डीज लैब (2.00 फीसदी) और भेल (1.58 फीसदी) में सर्वाधिक तेजी रही।
सेंसेक्स के गिरावट वाले शेयरों में प्रमुख रहे वेदांता (2.50 फीसदी), एमएंडएम (2.04 फीसदी), कोल इंडिया (1.96 फीसदी), ल्युपिन (1.93 फीसदी) और एचडीएफसी बैंक (1.49 फीसदी)।
नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 22.20 अंकों की गिरावट के साथ 8,510.65 पर खुला और 10.20 अंकों या 0.12 फीसदी मजबूती के साथ 8,543.05 पर बंद हुआ। दिनभर के कारोबार में निफ्टी ने 8,563.95 के ऊपरी और 8,508.10 के निचले स्तर को छुआ।
बीएसई के मिडकैप और स्मॉलकैप सूचकांकों में भी मजबूती रही। मिडकैप 57.89 अंकों की मजबूती के साथ 11,330.91 पर और स्मॉलकैप 110.40 अंकों की मजबूती के साथ 11,941.20 पर बंद हुआ।
बीएसई के 12 में से आठ सेक्टरों में मजबूती रही, जिसमें उपभोक्ता टिकाऊ वस्तु (1.37 फीसदी), बैंकिंग (0.99 फीसदी), वाहन (0.73 फीसदी), बिजली (0.73 फीसदी) और पूंजीगत वस्तु (0.34 फीसदी) में सर्वाधिक तेजी दर्ज की गई।
बीएसई के चार सेक्टरों -धातु (1.08 फीसदी), सूचना प्रौद्योगिकी (0.53 फीसदी), तेल एवं गैस (0.51 फीसदी) और प्रौद्योगिकी (0.28 फीसदी)- में गिरावट रही।
बीएसई में कारोबार का रुझान सकारात्मक रहा। कुल 1,789 शेयरों में तेजी और 1,128 में गिरावट रही, जबकि 109 शेयरों के भाव में कोई बदलाव नहीं हुआ।