मुंबई, 13 मार्च (आईएएनएस)। देश के शेयर बाजारों में बुधवार को तेजी रही। प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 216.51 अंकों की तेजी के साथ 37,752.17 पर और निफ्टी 40.50 अंकों की तेजी के साथ 11,341.70 पर बंद हुआ।
बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स सुबह 72.63 अंकों की तेजी के साथ 37,608.29 पर खुला और 216.51 अंकों या 0.58 फीसदी तेजी के साथ 37,752.17 पर बंद हुआ। दिनभर के कारोबार में सेंसेक्स ने 37,797.29 के ऊपरी स्तर और 37,478.87 के निचले स्तर को छुआ।
सेंसेक्स के 30 में से 14 शेयरों में तेजी रही। इंडसइंड बैंक (4.15 फीसदी), यस बैंक (3.67 फीसदी), बजाज फाइनेंस (2.63 फीसदी), एचडीएफसी बैंक (2.56 फीसदी) और भारतीय स्टेट बैंक (2.15 फीसदी) में सर्वाधिक तेजी रही।
सेंसेक्स के गिरावट वाले शेयरों में प्रमुख रहे- भारती एयरटेल (3.83 फीसदी),वीईडीएल (3.48 फीसदी), सनफार्मा (2.98 फीसदी), टाटा स्टील (2.01 फीसदी) और कोल इंडिया (1.73 फीसदी)।
बीएसई के मिडकैप और स्मॉलकैप सूचकांकों में हालांकि गिरावट रही। बीएसई का मिडकैप सूचकांक 64.91 अंकों की गिरावट के साथ 15,127.93 पर और स्मॉलकैप सूचकांक 45.81 अंकों की गिरावट के साथ 14,874.69 पर बंद हुआ।
नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 25.00 अंकों की तेजी के साथ 11,326.20 पर खुला और 40.50 अंकों या 0.36 फीसदी की तेजी के साथ 11,341.70 पर बंद हुआ। दिनभर के कारोबार में निफ्टी ने 11,352.30 के ऊपरी और 11,276.60 के निचले स्तर को छुआ।
बीएसई के 19 में से पांच सेक्टरों में तेजी रही। बैंकिंग (1.42 फीसदी), वित्त (1.20 फीसदी), रियल्टी (0.65 फीसदी), ऊर्जा (0.56 फीसदी) और तेज खपत उपभोक्ता वस्तुएं (0.05 फीसदी) में सर्वाधिक तेजी रही।
बीएसई के गिरावट वाले सेक्टरों में -दूरसंचार (2.60 फीसदी), धातु (1.86 फीसदी), स्वास्थ्य सेवाएं (1.63 फीसदी), आधारभूत सामग्री (0.95 फीसदी) और यूटिलिटी (0.93 फीसदी) प्रमुख रहे।
बीएसई में कारोबार का रुझान नकारात्मक रहा। कुल 1,330 शेयरों में तेजी और 1,754 में गिरावट रही।