मुंबई, 11 मार्च (आईएएनएस)। देश के शेयर बाजारों में सोमवार को तेजी रही। प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 382.67 अंकों की तेजी के साथ 37,054.10 पर और निफ्टी 140.90 अंकों की तेजी के साथ 11,176.30 पर बंद हुआ।
मुंबई, 11 मार्च (आईएएनएस)। देश के शेयर बाजारों में सोमवार को तेजी रही। प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 382.67 अंकों की तेजी के साथ 37,054.10 पर और निफ्टी 140.90 अंकों की तेजी के साथ 11,176.30 पर बंद हुआ।
बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स सुबह 70.14 अंकों की तेजी के साथ 36,741.57 पर खुला और 382.67 अंकों या 1.04 फीसदी तेजी के साथ 37,054.10 पर बंद हुआ। दिनभर के कारोबार में सेंसेक्स ने 37,106.19 के ऊपरी स्तर और 36,726.39 के निचले स्तर को छुआ।
सेंसेक्स के 30 में से 25 शेयरों में तेजी रही। भारती एयरटेल (8.08 फीसदी), पॉवर ग्रिड (3.90 फीसदी), कोल इंडिया (3.80 फीसदी), रिलायंस (2.72 फीसदी) और वीईडीएल (2.52 फीसदी) में सर्वाधिक तेजी रही।
सेंसेक्स के गिरावट वाले शेयरों में प्रमुख रहे – टीसीएस (0.41 फीसदी), एचसीएल टेक (0.37 फीसदी), एनटीपीसी (0.23 फीसदी), इंडसइंड बैंक (0.21 फीसदी) और इंफोसिस (0.13 फीसदी)।
बीएसई के मिडकैप और स्मॉलकैप सूचकांकों में तेजी रही। बीएसई का मिडकैप सूचकांक 290.45 अंकों की तेजी के साथ 15,094.66 पर और स्मॉलकैप सूचकांक 233.61 अंकों की तेजी के साथ 14,762.67 पर बंद हुआ।
नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 33.35 अंकों की तेजी के साथ 11,068.75 पर खुला और 140.90 अंकों या 1.28 फीसदी की तेजी के साथ 11,176.30 पर बंद हुआ। दिनभर के कारोबार में निफ्टी ने 11,180.90 के ऊपरी और 11,059.85 के निचले स्तर को छुआ।
बीएसई के 19 में से 18 सेक्टरों में तेजी रही। ऊर्जा (2.92 फीसदी), तेल एवं गैस (2.85 फीसदी), धातु (2.50 फीसदी), उपभोक्ता टिकाऊ वस्तुएं (2.32 फीसदी) और ऑटो (2.24 फीसदी) में सर्वाधिक तेजी रही।
बीएसई के एक मात्र सेक्टर -सूचना प्रौद्योगिकी (0.06 फीसदी) में गिरावट रही।
बीएसई में कारोबार का रुझान सकारात्मक रहा। कुल 2,063 शेयरों में तेजी और 988 में गिरावट रही।