मुंबई, 8 अप्रैल (आईएएनएस)। देश के शेयर बाजारों में बुधवार को तेजी का रुख रहा। प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 191.16 अंकों की बढ़त के साथ 28,707.75 पर और निफ्टी 54.10 अंकों की बढ़त के साथ 8,714.40 पर बंद हुआ।
बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 84.90 अंकों की मजबूती के साथ 28,601.49 पर खुला और 191.16 अंकों या 0.67 फीसदी की बढ़त के साथ 28,707.75 पर बंद हुआ। दिनभर के कारोबार में सेंसेक्स ने 28,763.06 के ऊपरी और 28,566.61 के निचले स्तर को छुआ।
सेंसेक्स के 30 में से 21 शेयरों में तेजी रही। कोल इंडिया (5.73 फीसदी), रिलायंस (3.93 फीसदी), भारती एयरटेल (3.63 फीसदी), टीसीएस (2.25 फीसदी) और डॉ. रेड्डीज (2.10 फीसदी) में सर्वाधिक तेजी रही।
सेंसेक्स के गिरावट वाले शेयरों में प्रमुख रहे एचडीएफसी (2.22 फीसदी), एसएसएलटी (1.93 फीसदी), ओएनजीसी (1.74 फीसदी), हीरो मोटोकॉर्प (1.32 फीसदी) और टाटापॉवर (0.96 फीसदी)।
नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 38.65 अंकों की तेजी के साथ 8,698.95 पर खुला और 54.10 अंकों या 0.62 फीसदी बढ़त के साथ 8,714.40 पर बंद हुआ। दिनभर के कारोबार में निफ्टी ने 8,730.50 के ऊपरी और 8,679.80 के निचले स्तर को छुआ।
बीएसई के मिडकैप और स्मॉलकैप सूचकांकों में भी तेजी रही। मिडकैप 71.63 अंकों की तेजी के साथ 11,022.17 पर और स्मॉलकैप 204.30 अंकों की तेजी के साथ 11,635.38 पर बंद हुआ।
बीएसई के 12 में 11 सेक्टरों में तेजी रही। सूचना प्रौद्योगिकी (1.98 फीसदी), प्रौद्योगिकी (1.74 फीसदी), धातु (1.62 फीसदी), तेल एंव गैस (1.55 फीसदी) और तेज खपत उपभोक्ता वस्तु (1.46 फीसदी) सेक्टरों में सर्वाधिक तेजी रही।
बीएसई के एक सेक्टर बैंकिंग (0.31 फीसदी) में गिरावट रही।
बीएसई में कारोबार का रुझान सकारात्मक रहा। कुल 1,803 शेयरों में तेजी और 992 में गिरावट रही, जबकि 121 शेयरों के भाव में बदलाव नहीं हुआ।