मुंबई, 27 फरवरी (आईएएनएस)। देश के शेयर बाजारों में मंगलवार को गिरावट दर्ज की गई। प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 99.36 अंकों की गिरावट के साथ 34,346.39 पर और निफ्टी 28.30 अंकों की गिरावट के साथ 10,554.30 पर बंद हुए।
बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स सुबह 112.81 अंकों की तेजी के साथ 34,558.56 पर खुला और 99.36 अंकों या 0.29 फीसदी की गिरावट के साथ 34,346.39 पर बंद हुआ। दिनभर के कारोबार में सेंसेक्स ने 34,610.79 के ऊपरी और 34314.87 के निचले स्तर को छुआ।
सेंसेक्स के 30 में से 15 शेयरों में तेजी रही। भारती एयरटेल (2.07 फीसदी), डॉ. रेड्डी (1.82 फीसदी), एनटीपीसी (1.53 फीसदी), हीरो मोटोकॉर्प (1.34 फीसदी) और रिलायंस (1.81 फीसदी) में सर्वाधिक तेजी रही।
सेंसेक्स के गिरावट वाले शेयरों में प्रमुख रहे – एक्सिस बैंक (2.68 फीसदी), स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (2.53 फीसदी), आईसीआईसीआई बैंक (2.25 फीसदी), सन फार्मा (2.02 फीसदी) और ओएनजीसी (1.23 फीसदी)।
बीएसई के मिडकैप और स्मॉलकैप सूचकांकों में भी गिरावट रही। बीएसई का मिडकैप सूचकांक 83.82 अंकों की गिरावट के साथ 16,601.05 पर और स्मॉलकैप सूचकांक 63.99 अंकों की गिरावट के साथ 18,090.13 पर बंद हुआ।
नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी सुबह 32.6 अंकों की तेजी के साथ 10,615.20 पर खुला और 28.30 अंकों या 0.27 फीसदी की गिरावट के साथ 10,554.30 पर बंद हुआ। दिनभर के कारोबार में निफ्टी ने 10,631.65 के ऊपरी और 10,537.25 के निचले स्तर को छुआ।
बीएसई के 19 में से 8 सेक्टरों में तेजी रही। दूरसंचार (0.97 फीसदी), ऊर्जा (0.52 फीसदी), प्रौद्योगिकी (0.31 फीसदी), सूचना प्रौद्योगिकी (0.26 फीसदी) और उपभोक्ता सेवाएं (0.26 फीसदी) में सर्वाधिक तेजी रही।
बीएसई के गिरावट वाले सेक्टरों में प्रमुख रहे – रियल्टी (2.03 फीसदी), बैंकिंग (1.43 फीसदी), वित्त (1.15 फीसदी), धातु (0.79 फीसदी) और आधारभूत सामग्री (0.59 फीसदी)।
बीएसई में कारोबार का रुझान नकारात्मक रहा। कुल 994 शेयरों में तेजी और 1,752 में गिरावट रही, जबकि 135 शेयरों के भाव में कोई बदलाव नहीं हुआ।