मुंबई, 25 सितंबर –| देश के शेयर बाजारों में गुरुवार को गिरावट का रुख रहा। प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 276.33 अंकों की गिरावट के साथ 26,468.36 पर और निफ्टी 90.55 अंकों की गिरावट के साथ 7,911.85 पर बंद हुआ। बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स सुबह 63.97 अंकों की तेजी के साथ 26,808.66 पर खुला और 276.33 अंकों या 1.03 फीसदी गिरावट के साथ 26,468.36 पर बंद हुआ। दिन भर के कारोबार में सेंसेक्स ने 26,814.20 के ऊपरी और 26,349.55 के निचले स्तर को छुआ।
सेंसेक्स के 30 में से सात शेयरों में तेजी रही। डॉ. रेड्डीज लैब (2.52 फीसदी), टीसीएस (2.43 फीसदी), गेल (2.22 फीसदी), सिप्ला (1.33 फीसदी) और इंफोसिस (1.21 फीसदी) में सर्वाधिक तेजी रही।
सेंसेक्स में गिरावट वाले शेयरों में प्रमुख रहे एक्सिस बैंक (4.64 फीसदी), एसबीआई (4.38 फीसदी), हिंडाल्को (4.32 फीसदी), भेल (4.10 फीसदी) और रिलायंस इंडस्ट्रीज (3.68 फीसदी)।
नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 0.90 अंकों की तेजी के साथ 8,003.30 पर खुला और 90.55 अंकों या 1.13 फीसदी गिरावट के साथ 7,911.85 पर बंद हुआ। दिनभर के कारोबार में निफ्टी ने 8,019.30 के ऊपरी और 7,877.35 के निचले स्तर को छुआ।
बीएसई के मिडकैप और स्मॉलकैप सूचकांकों में भी गिरावट रही। मिडकैप 230.11 अंकों की गिरावट के साथ 9,350.72 पर और स्मॉलकैप 346.65 अंकों की गिरावट के साथ 10,444.79 पर बंद हुआ।
बीएसई के 12 में से तीन सेक्टरों सूचना प्रौद्योगिकी (1.12 फीसदी), प्रौद्योगिकी (0.94 फीसदी) और स्वास्थ्य सेवा (0.15 फीसदी) में तेजी रही।
बीएसई के गिरावट वाले सेक्टरों में प्रमुख रहे रियल्टी (3.21 फीसदी), तेल एवं गैस (3.08 फीसदी), धातु (3.00 फीसदी), बिजली (2.80 फीसदी) और बैंकिंग (2.69 फीसदी)।
बीएसई में कारोबार का रुझान नकारात्मक रहा। कुल 681 शेयरों में तेजी और 2,280 में गिरावट रही, जबकि 89 शेयरों के भाव में कोई बदलाव नहीं हुआ।