मुंबई, 28 जनवरी (आईएएनएस)। सेलिब्रिटी शेफ संजीव कपूर ने मुंबई के विख्यात डब्बावालों के लिए एक विशेष भोज रखा। संजीव का कहना है कि जहां उनका काम खत्म होता है, वहां से इन लोगों का काम शुरू होता है।
संजीव ने एक बयान में कहा, “मैं सिर्फ खाना बनाता हूं, लेकिन मेरे काम का बाकी हिस्सा ये डब्बावाला करते हैं, जो हमारे खाने को लोगों तक ले जाते हैं। वे सिर्फ डिलीवरी नहीं करते, बल्कि खाने को रसोई की दुनिया से बाहर लाते हैं और उसे पेट तक पहुंचाते हैं।”
संजीव ने यहां दादर में सोमवार को गणतंत्र दिवस के मौके पर डब्बावालों के लिए दोपहर के भोजन की व्यवस्था की थी।
संजीव ने डब्बावालों को मुंबई की रीढ़ बताते हुए आशा जताई कि वे अपनी सेवाएं हमेशा जारी रखेंगे।
उन्होंने कहा, “मैं आज (सोमवार) इन डब्बावालों के लिए खाने की डिलीवरी करके गौरवान्वित हूं। मैं उनके जज्बे व कड़ी मेहनत को सलाम करता हूं। ये डब्बावाले मुंबई की आबादी की रीढ़ हैं। आशा करता हूं कि वे आजीवन इसे जारी रखेंगे।”