नई दिल्ली, 14 जनवरी (आईएएनएस)। प्रसिद्ध परमाणु वैज्ञानिक शेखर बसु को अविनाश चंद्र की जगह रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन (डीआरडीओ) की कमान सौंपी जा सकती है।
केंद्र सरकार ने अविनाश की सेवा समाप्ति को लेकर सोमवार को एक अधिसूचना जारी की थी। वह जून 2013 से ही डीआरडीओ के प्रमुख थे।
अग्नि श्रृंखला के प्रक्षेपास्त्रों को विकसित करने में अविनाश की महत्वपूर्ण भूमिका रही है। बीते साल 30 नवंबर को वह अपने पद से सेवानिवृत हो गए थे और तब से वह अनुबंध के आधार पर पद संभाल रहे थे।
वहीं, भाभा परमाणु अनुसंधान केंद्र (बीएआरसी) के प्रमुख बसु उस परमाणु प्रणाली को विकसित करने में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है, जिससे भारतीय नौ सेना के अरिहंत श्रेणी के पनडुब्बियों को सुसज्जित किया गया है।
इंडो-एशियन न्यूज सर्विस।