नई दिल्ली, 19 अगस्त (आईएएनएस)। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में बुधवार को देश की प्रथम महिला शुभ्रा मुखर्जी की अंत्येष्टि में अति विशिष्ट व्यक्तियों के शिरकत करने के कारण कुछ मार्ग बंद कर दिए जाने से कुछ इलाकों में यातायात जाम की समस्या देखी गई।
दिल्ली यातायात पुलिस के अधिकारी ने आईएएनएस को बताया, “मंगलवार को ही हमने यह ट्रैफिक एडवाजरी जारी कर दी थी कि आम लोग सुबह 8.30 से लेकर 11.30 बजे तक लाला लाजपत राय मार्ग पर मूलचंद से लोधी फ्लाईओवर की ओर जाने से बचें।”
दिल्ली पुलिस ने जो वैकल्पिक मार्ग सुझाए थे, उन पर यातायात का भारी दबाव देखा गया। गाड़ियां रेंग-रेंग कर चलीं।
सेल्स और मार्केटिंग का काम संभालने वाले शदाब शेख ने आईएएनएस से कहा, “मेरा काम ऐसा है कि मुझे लोगों से मिलना पड़ता है। जबरदस्त जाम की वजह से मैं कुछ ग्राहकों से नहीं मिल सका।”
सॉफ्टवेयर इंजीनियर विदिशा रैना बारापुला फ्लाईओवर पर एक घंटे तक जाम में फंसी रहीं। इस वजह से उनकी फ्लाइट छूट गई।
रैना ने कहा, “मुझे सुबह 10 बजे मुंबई के लिए फ्लाइट पकड़नी थी। बारापुला फ्लाईओवर पर भारी जाम की वजह से मेरी फ्लाइट छूट गई। फ्लाईओवर को पार करने में ही मुझे एक घंटा लग गया।”
एक वरिष्ठ यातायात पुलिस अधिकारी ने बताया, “कालिंदी कुंज फ्लाईओवर पर एक बस खराब हो गई। इससे सरिता विहार-कालिंदी कुंज मार्ग पर यातायात का दबाव और बढ़ गया। ऐसे ही एक और बस के खराब होने की वजह से मूलचंद फ्लाईओवर पर भी दिक्कत बढ़ गई।”