लखनऊ, 5 जून(आईएएनएस)। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा है कि पर्यावरण संतुलन स्थापित करने में वृक्षों की महत्वपूर्ण भूमिका है। शुद्घ वातावरण के लिए आवश्यक है कि अधिक से अधिक वृक्षारोपण किया जाए।
मुख्यमंत्री योगी बुधवार को विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर अपने सरकारी आवास पर आयोजित पौधारोपण कार्यक्रम को सम्बोधित कर रहे थे। इस अवसर पर उन्होंने प्रांगण में रूद्राक्ष तथा बेल के पौधे रोपित किए।
उन्होंने कहा, “मानव एवं प्रकृति एक-दूसरे के पूरक हैं। हम प्रत्यक्ष एवं अप्रत्यक्ष रूप से प्रकृति पर आश्रित हैं। प्रकृति के बिना हमारा अस्तित्व सम्भव नहीं। प्रकृति का संरक्षण हमारी संस्कृति का महत्वपूर्ण अंग है। धरती को हरा-भरा रखने एवं पर्यावरण संवर्धन के प्रति लोगों को जागरूक किया जाना आवश्यक है। वातावरण को शुद्घ रखने के लिए पौधारोपण भी किया जाना जरूरी है।”
मुख्यमंत्री योगी ने कहा, “प्रदेश को हरा-भरा कर प्रदूषण मुक्त करने के लिए आवश्यक है कि सरकार के साथ-साथ निजी क्षेत्रों की सहभागिता भी सुनिश्चित हो, ताकि इस वर्ष प्रदेश में 23 करोड़ पौधों को रोपित करने का लक्ष्य पूरा किया जा सके।”
उन्होंने कहा, “मानव जीवन को सतत स्वस्थ और सुखी बनाने के लिए प्रकृति तथा पर्यावरण का संरक्षण आवश्यक है। अच्छे वातावरण में ही जीवों का बेहतर विकास हो सकता है। वृक्षारोपण के माध्यम से ही हम आने वाली पीढ़ी को बेहतर वातावरण दे सकते हैं।”