इस्लामाबाद, 20 अप्रैल (आईएएनएस)। चीन के राष्ट्रपति शी-जिनपिंग ने कहा कि वह पाकिस्तान में सुधारों के प्रयास के लिए प्रधानमंत्री नवाज शरीफ की प्रशंसा करते हैं। शी सोमवार सुबह पाकिस्तान के आधिकारिक दौरे पर पहुंचे हैं।
समाचार वेबसाइट डान ऑनलाइन की एक रपट के मुताबिक, प्रतिनिधिमंडल स्तरीय वार्ता के बाद चीनी राष्ट्रपति ने कहा कि शरीफ बेहद अनुभवी हैं और आतंकवाद के खिलाफ जंग के लिए वह उनका सम्मान करते हैं।
पाकिस्तान व चीन के प्रतिनिधिमंडल ने प्रधानमंत्री आवास पर औपचारिक वार्ता की, जहां दोनों देशों के बीच द्विपक्षीय संबंधों के सभी पहलुओं की समीक्षा की गई।
पाकिस्तान के पहले दौरे पर आए शी का शरीफ ने औपचारिक स्वागत किया और उम्मीद जताई कि दोनों देशों के बीच पूर्व के मजबूत संबंधों में यह दौरा और मजबूती लाएगा।
बैठक के दौरान द्विपक्षीय संबंधों को बढ़ावा देने के अलावा, दोनों नेताओं ने अफगानिस्तानतथा मध्य-पूर्व के संदर्भ में क्षेत्रीय सुरक्षा सहित आपसी चिंता के क्षेत्रीय व अंतर्राष्ट्रीय मुद्दों की समीक्षा की।
इससे पहले, शरीफ ने कहा कि शी की यात्रा से पाकिस्तान में एक नए युग की शुरुआत होगी।
चीन की तीन प्रमुख कंपनियों -चाइना हुआनेंग ग्रुप, इंडस्ट्रीयल एंड कॉमर्शियल बैंक ऑफ चाइना (आईसीबीसी) तथा जोनर्जी कॉरपोरेशन- के शीर्ष कार्यकारियों की चर्चा करते हुए शरीफ ने कहा कि सरकार चीनी कंपनियों को सभी संभव सुविधाएं प्रदान करेंगी, ताकि परियोजनाएं समय पर पूरी हो सकें।
उन्होंने कहा कि पाकिस्तान में ऊर्जा की गंभीर कमी है और सरकार ने अपने कार्यकाल के दौरान इस कमी को दूर करने के प्रति लोगों से प्रतिबद्धता जताई है।
चीनी प्रतिनिधिमंडल के नेताओं ने कहा कि पाकिस्तान-चीन के बीच मित्रता दोनों देशों के बीच व्यापार संबंधों को बढ़ावा देने का एक बेहतरीन मंच है।