बीजिंग, 28 मार्च (आईएएनएस)। अंतर्राष्ट्रीय ओलंपिक समिति (आईओसी) के मुख्य निरीक्षक एंलेक्जैंडर जुकोव ने शनिवार को कहा कि बीजिंग शीतकालीन ओलंपिक-2022 की मेजबानी करने में पूरी तरह से सक्षम है।
पांच दिन के चीन दौरे की समाप्ति के बाद आईओसी के 19 सदस्यीय निरीक्षण दल के प्रमुख जुकोव ने कहा, “हमारा दौरा इस बात की पुष्टि करता है कि चीन शीतकलानी ओलंपिक का सफल आयोजन करने में सक्षम है। यह एक उपयोगी और सूचनाप्रद दौरा रहा।”
जुकोव के अनुसार 2008 के दौरान ओलंपिक खेलों के प्रति जो जोश था वह अभी भी चीन में मौजूद है।
आईओसी 31 जुलाई को कुआलालंपुर में बीजिंग और कजाकिस्तान के अल्माटी के बीच किसी एक शहर को मेजबानी के लिए चुनेगा।
इससे पहले फरवरी में जुकोव ने अल्माटी के दौरे के बाद उसे भी मेजबानी का प्रबल दावेदार बताया था और कहा था कि बीजिंग से तुलना के बाद ही कोई आखिरी फैसला लिया जाएगा।