मुंबई: महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के नेतृत्व वाली शिवसेना (यूबीटी) ने मंगलवार को दावा किया कि मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के नेतृत्व वाली शिवसेना के 22 विधायक और 9 सांसद बीजेपी के सौतेले व्यवहारके कारण घुटन महसूस कर रहे हैं और वे पार्टी छोड़ सकते हैं. मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे और उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस की और से इसका जवाब भी दिया गया है. शिंदे के गुट ने कहा, हम सभी संतुष्ट हैं.
महाराष्ट्र के मंत्री और शिंदे गुट के नेता शंभूराज देसाई ने ठाकरे गुट के दावों पर कहा कि शिंदे गुट के 22 विधायक और 9 सांसद उनके संपर्क में हैं. “क्या विनायक राउत भविष्य देख सकते हैं? क्या वह फेस-रीडिंग जानते हैं? वह कुछ भी कहते हैं. वह जो कहते हैं उसका कोई तथ्य नहीं है. हम सभी संतुष्ट हैं. सीएम एकनाथ शिंदे के नेतृत्व में हम अच्छा काम कर रहे हैं. विनायक राउत इस तरह की बातें, कहते रहते हैं हम उन पर ध्यान नहीं देते हैं.