नई दिल्ली, 14 जनवरी (आईएएनएस)। मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने बुधवार को नई दिल्ली में केंद्रीय कृषि मंत्री राधा मोहन सिंह से मुलाकात की। बैठक के दौरान, मध्य प्रदेश को उर्वरक आवंटन बढ़ाए जाने सहित मध्य प्रदेश सरकार द्वारा खेती के लिए तैयार अवधारणा दस्तावेज, गड्डों के समतलीकरण और खेती के लिए उनके विकास के अलावा नियमों के अनुसार संतुलित राहत पैकेज को जारी करने जैसे मुद्दों पर विचार-विमर्श किया गया।
इन मुद्दों के संदर्भ में, राधामोहन सिंह ने विश्वास दिलाया कि केंद्र सरकार, शिवराज सिंह चौहान द्वारा उठाए गए मुद्दों का शीघ्र समाधान करेगी। सिंह ने कहा कि सभी किस्मों के उर्वरकों के आवंटन को 68 लाख टन तक बढ़ाए जाने के लिए सरकार की मांग की भी शीघ्रता से समीक्षा की जाएगी। उन्होंने चौहान से कृषि उद्देश्य के लिए घाटियों के विकास और कृषि बीमा योजना के लिए प्रस्ताव भेजने को कहा।
शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि मध्य प्रदेश सरकार द्वारा तैयार अवधारणा दस्तावेज में राष्ट्रीय मत्स्य विकास बोर्ड और राष्ट्रीय दुग्ध विकास बोर्ड के मौजूदा कार्यक्रमों के अंतर्गत शामिल लाभों को भी शामिल किया जाना चाहिए।
चौहान ने यह उम्मीद भी जताई की देश में गेहूं के उत्पादन और गेहूं उत्पादन करने वाले प्रमुख राज्यों में से एक होने के मामले में मध्य प्रदेश पीछे नहीं रहेगा। इस बैठक के दौरान कृषि मंत्रालय और राज्य सरकार के संबंधित वरिष्ठ अधिकारी भी उपस्थित थे।
इंडो-एशियन न्यूज सर्विस।