भोपाल, 31 अगस्त (आईएएनएस)। मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के निवेशकों को लुभाने के लिए किए जाने वाले विदेशी दौरों पर कांग्रेस के प्रदेशाध्यक्ष अरुण यादव ने सवाल उठाए हैं। उनका आरोप है कि यह दौरे विदेशी निवेश के लिए नहीं हो रहे बल्कि मुख्यमंत्री के निजी दौरे हैं, उन्होंने मुख्यमंत्री के विदेशी दौरों और उसके बाद आए निवेश पर ‘श्वेत पत्र’ जारी करने की मांग की है।
कांग्रेस के प्रदेशाध्यक्ष यादव ने बुधवार को एक बयान जारी कर कहा कि प्रदेश में ‘इन्वेस्टर्स समिट’ और विदेशी निवेश के नाम पर निजी दौरों को राजस्व कोष से करोड़ों रुपये खर्च कर सरकारी दौरा बनाने वाले मुख्यमंत्री चौहान इस बात का खुलासा करें कि उनके इन दौरों से राज्य में कितना विदेशी निवेश हुआ, कितने प्रवासी भारतीय फ्रेंड्स ऑफ एमपी के तहत ‘टैलेंट पूल’ से जुड़े हैं तथा कितने प्रवासी भारतीय निवेशक मप्र में आए।
यादव ने कहा है कि एक ओर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी केंद्रीय मंत्रियों ही नहीं, मुख्यमंत्रियों तक की फिजूल की विदेशी यात्राओं पर कथित तौर पर तल्ख रुख अपनाए हुए हैं, वहीं दूसरी ओर प्रदेश के मुखिया चौहान और उनके सलाहकार अधिकारी विदेशों में अध्ययनरत अपने पुत्र-पुत्रियों से मुलाकात करने और उन्हें उच्च शिक्षा प्राप्त करने हेतु प्रवेश दिलवाने के लिए व्यक्तिगत दौरे करते हैं। इन दौरों को नाम दे दिया जाता है, विदेशी निवेश के लिए निवेशकों को आमंत्रित करना।
ज्ञात हो कि इन दिनों राज्य के मुख्यमंत्री चौहान अधिकारियों के दल के साथ अमेरिका के पांच दिवसीय दौरे पर हैं।