भोपाल, 19 जुलाई (आईएएनएस)| मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान रविवार को दिल्ली जा रहे हैं। उनकी अचानक दिल्ली यात्रा को लेकर कयासों का बाजार गर्म है। राजनीतिक गलियारों में चौहान की दिल्ली यात्रा को व्यापमं घोटाले से जोड़कर देखा जा रहा है। अनुमान यह भी है कि शिवराज दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से भी मुलाकात कर सकते हैं।
राज्य के जनसंपर्क आयुक्त अनुपम राजन ने आईएएनएस से इस बात की पुष्टि की है कि “मुख्यमंत्री चौहान रविवार अपराह्न् दो बजे के बाद राजकीय विमान से दिल्ली रवाना हो रहे हैं। वह वहां कुछ स्थानीय कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे और देर रात वह भोपाल लौट आएंगे।”
राजन से जब मुख्यमंत्री की प्रधानमंत्री से मुलाकात के संबंध में पूछा गया तो उन्होंने कहा, “कार्यक्रम में इसका उल्लेख नहीं है।”
उल्लेखनीय है कि सर्वोच्च न्यायालय ने व्यापमं घोटाले की जांच सीबीआई को सौंप दी है।
सर्वोच्च न्यायालय के इस फैसले के बाद भाजपा अध्यक्ष अमित शाह भोपाल का दौरा कर चुके हैं। इस दौरान शाह और चौहान के बीच अकेले में चर्चा भी हो चुकी है। बीते छह दिनों के दौरान सीबीआई जांच की दिशा से पार्टी की मुश्किलें बढ़ती दिख रही हैं।
राजनीतिक गलियारों में जारी चर्चाओं के अनुसार, कांग्रेस पहले ही व्यापमं मामले को संसद के मानसून सत्र के दौरान सदन में उठाने की घोषणा कर चुकी है। इस बात से भाजपा और सरकार चिंतित है, लिहाजा वह भी विपक्ष को जवाब देने की रणनीति पर मंथन कर रही है। इसीलिए उसने राज्य सरकार का पक्ष जानने मुख्यमंत्री शिवराज को दिल्ली बुलाया है।