भोपाल /कांग्रेस ने मध्यप्रदेश में भाजपा के प्रचार के लिए लांच किए गए ‘शिवराज एप्प’ और ‘मोदी रन’ पर रोक लगाने की मांग की है।
कांग्रेस का कहना है इससे शिवराज सिंह चौहान और भाजपा के पीएम उम्मीदवार नरेंद्र मोदी का प्रचार हो रहा है। इस तरह का प्रचार चुनाव आचार संहिता का उल्लंघन है।
चुनाव आयोग में दर्ज अपनी शिकायत में कांग्रेस प्रवक्ता नरेंद्र सलूजा ने कहा है कि ‘शिवराज एप्प’ में एक ऐसे गाने का इस्तेमाल हो रहा है, जो राज्य सरकार के लिए सरकारी खर्च पर बना है।
एप्प में सरकारी खर्च पर चलाए जा रही वेलफेयर स्कीमों का ब्योरा है। यह जनता के पैसे का दुरुपयोग है। एप्प में चौहान की तस्वीर और बीजेपी का चुनाव चिन्ह कमल दिखाया जाता है। इससे वोटर गुमराह हो सकते हैं।
सलूजा का कहना है कि बीजेपी व्हाट्स एप्प और फेसबुक जैसे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर कांग्रेस विरोधी मैसेज पोस्ट कर रही है। कांग्रेस का कहना है कि ‘मोदी रन’ जैसे एप्प वोटरों को बीजेपी के पाले में कर सकते हैं।