ब्यूरो(भोपाल)–भाजपा के नेता जितना फटे कपडे को सीने की कोशिश कर रहे हैं उतना ही वह फटा चला जा रहा है।अभी सुधीर शर्मा जो खनन के क्षेत्र में माफिया कहला रहा है उसकी डायरी में नए खुलासे हो रहे हैं,सुरेश सोनी,सांसद अनिल माधव दवे,बृजेश लूनावत आदि के नाम डायरी में दर्ज पाए गये हैं।
इन लोगों की हवाई यात्रा ,होटल के खर्चे आदि के बिल अदा करने के सबूत डायरी में दर्ज है,भाजपा की मुसीबतें बढती ही जा रही हैं।शिवराज सिंह ने सिर्फ सेवा की कभी दो नंबर के पैसों को हाथ तक न लगाया,लेकिनं उनके पार्टी के लोगों के शौक नवाबी हो गए ,महंगे होटलों,हवाई यात्राओं के बिल खनन माफियाओं से अदा करवाने में ये फंसते नजर आ रहे हैं,अभी और भी नाम सामने आने वाले हैं ,मुख्यमंत्री क्या करें उनकी आड़ में क्या क्या होता रहा,विजय शाह को दिल पर पत्थर रखकर गले लगाना पड़ा,देश सेवा के लिए शिवराज सिंह को क्या क्या कुर्बानियां देनी पड़ रही हैं यह कभी इन्होने सोचा भी नहीं था तभी तो जानकार वरिष्ठ नेताओं ने शिवराज को ही चुनाव के लिए प्रोजेक्ट किया,क्योंकि वे जानते थे की शिवराज के सिवाय सभी फंस जायेंगे।
रोज नए नए खुलासे होने से यह सामने आ रहा है की शिवराज सत्ता और प्रशासन सँभालने में अक्षम रहे,ये परिवार के मुखिया की जिम्मेदारी अच्छे अभिभावक की तरह नहीं संभाल सके,जितने भी बच्चों की परवरिश इनके संरक्षण में हुई सब बिगड़ गए,सारे फेल।
ब्रेकिंग न्यूज़
- » भारत बनाएगा अब या न्यूक्लियर सबमरीन बेस
- » घरेलू गैस सिलेंडर की कीमतों में 50 रुपए की बढ़ोतरी
- » भारतीय शेयर बाजार-सेंसेक्स 3000 पॉइंट गिरा, निफ्टी भी 4 फीसदी टूटा
- » मप्र: भ्रष्टाचार उजागर करने वाले पत्रकार का घर जलाया
- » एमए बेबी बने CPIM के नए महासचिव
- » वक्फ बिल की संवैधानिक वैधता को सुप्रीम कोर्ट में चुनौती देगी कांग्रेस: जयराम रमेश
- » भोपाल:शराब दुकान के विरोध में धरने पर बैठे रहवासी
- » भोपाल में 10 फीसदी बढ़ा प्रॉपर्टी टैक्स, पानी भी हुआ महंगा
- » वक्फ बिल:JDU के 2 नेताओं ने दिया इस्तीफा
- » सोना 95,000 रुपये