Saturday , 21 September 2024

ब्रेकिंग न्यूज़
Home » धर्मंपथ » शिवपुराण में बताए बिल्वपत्र के अचूक उपाय

शिवपुराण में बताए बिल्वपत्र के अचूक उपाय

4434_bilva
– बिल्ववृक्ष के नीचे शिवलिंग पूजा से सभी मनोकामना पूरी होती है।
– बिल्व की जड़ का जल अपने सिर पर लगाने से उसे सभी तीर्थों की यात्रा का पुण्य पा जाता है।
– गंध, फूल, धतूरे से जो बिल्ववृक्ष की जड़ की पूजा करता है, उसे संतान और सभी सुख मिल जाते हैं।
– बिल्ववृक्ष के बिल्वपत्रों से पूजा करने पर सभी पापों से मुक्त हो जाते हैं।
– बिल्व की जड़ के पास किसी शिव भक्त को घी सहित अन्न या खीर दान देता है, वह कभी भी धनहीन या दरिद्र नहीं होता। क्योंकि यह श्रीवृक्ष भी पुकारा जाता है। यानी इसमें देवी लक्ष्मी का भी वास होता है।

शिवपुराण में बताए बिल्वपत्र के अचूक उपाय Reviewed by on . - बिल्ववृक्ष के नीचे शिवलिंग पूजा से सभी मनोकामना पूरी होती है। - बिल्व की जड़ का जल अपने सिर पर लगाने से उसे सभी तीर्थों की यात्रा का पुण्य पा जाता है। - गंध, - बिल्ववृक्ष के नीचे शिवलिंग पूजा से सभी मनोकामना पूरी होती है। - बिल्व की जड़ का जल अपने सिर पर लगाने से उसे सभी तीर्थों की यात्रा का पुण्य पा जाता है। - गंध, Rating:
scroll to top