Deprecated: Function get_magic_quotes_gpc() is deprecated in /home4/dharmrcw/public_html/wp-includes/load.php on line 926

Deprecated: Function get_magic_quotes_gpc() is deprecated in /home4/dharmrcw/public_html/wp-includes/formatting.php on line 4826

Deprecated: Function get_magic_quotes_gpc() is deprecated in /home4/dharmrcw/public_html/wp-includes/formatting.php on line 4826

Deprecated: Function get_magic_quotes_gpc() is deprecated in /home4/dharmrcw/public_html/wp-includes/formatting.php on line 4826
 शाह ने एमजीआर की तरह गरीब हितैषी सरकार की प्रतिबद्धता जताई | dharmpath.com

Friday , 29 November 2024

ब्रेकिंग न्यूज़
Home » भारत » शाह ने एमजीआर की तरह गरीब हितैषी सरकार की प्रतिबद्धता जताई

शाह ने एमजीआर की तरह गरीब हितैषी सरकार की प्रतिबद्धता जताई

तूतीकोरिन (तमिलनाडु), 2 अप्रैल (आईएएनएस)। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के अध्यक्ष अमित शाह ने मंगलवार को कहा कि राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन सरकार केंद्र में तमिलनाडु के पूर्व मुख्यमंत्री एम. जी. रामचंद्रन और जे. जयललिता की तरह गरीब हितैषी सरकार बनाएगी।

भाजपा के लोकसभा उम्मीदवार तमिलसाई सुंदरराजन के लिए प्रचार कर रहे शाह ने यहां एक रैली में कहा, “2014 में भाजपा का तमिलनाडु में कोई बड़ा गठबंधन नहीं था। लेकिन, हम जीते और तमिलनाडु के दो सांसदों पोन राधाकृष्णन और निर्मला सीतारमण को केंद्रीय मंत्रिमंडल में जगह दी।”

उन्होंने कहा कि इस बार भाजपा ने अन्नाद्रमुक, पीएमके और डीएमडीके के साथ गठबंधन किया है। शाह ने कहा कि एक सर्वेक्षण में अनुमान लगाया गया है कि राजग यहां की 30 सीटों पर कब्जा करेगा।

उन्होंने कहा कि कश्मीर से लेकर कन्याकुमारी तक लोग नरेंद्र मोदी को दोबारा प्रधानमंत्री बनते देखना चाहते हैं। उन्होंने कहा कि राजग न केवल लोकसभा चुनाव बल्कि राज्य विधानसभा चुनाव भी जीतेगा।

द्रमुक-कांग्रेस गठबंधन पर निशाना साधते हुए भाजपा नेता ने कहा कि इनके पास कार्ति चिदंबरम, कनिमोझी और ए. राजा जैसे लोग हैं, जिनपर भ्रष्टाचार के आरोप हैं।

शाह ने कहा कि 13वें वित्त आयोग ने राज्य को केवल 94,000 करोड़ रुपया दिया, जबकि मोदी के अधीन 14वें वित्त आयोग ने 5.45 लाख करोड़ रुपये दिए।

शाह ने कश्मीर का मुद्दा उठाते हुए कहा कि यह भारत का अभिन्न अंग है ओर मोदी सरकार इसे किसी को भी नहीं देगी।

शाह ने एमजीआर की तरह गरीब हितैषी सरकार की प्रतिबद्धता जताई Reviewed by on . तूतीकोरिन (तमिलनाडु), 2 अप्रैल (आईएएनएस)। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के अध्यक्ष अमित शाह ने मंगलवार को कहा कि राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन सरकार केंद्र में तमिलन तूतीकोरिन (तमिलनाडु), 2 अप्रैल (आईएएनएस)। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के अध्यक्ष अमित शाह ने मंगलवार को कहा कि राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन सरकार केंद्र में तमिलन Rating:
scroll to top