लखनऊ, 11 सितम्बर – उत्तर प्रदेश पुलिस को उस समय करारा झटका लगा जब भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह के खिलाफ दायर किये गये आरोप पत्र को अदालत ने गुरुवार को खारिज करते हुए वापस लौटा दिया। यह जानकारी अधिकारियों ने दी। अदालत ने दायर आरोप पत्र को खारिज करते हुए मामले की जांच दोबारा करने का निर्देश दिया है।
गौरतलब है कि शाह के खिलाफ मुजफ्फरनगर की नई मंडी कोतवाली में मुकदमा दर्ज हुआ था। पुलिस के मुताबिक, अमित शाह ने मुजफ्फरनगर के द्वारिकापुरी में लोकसभा चुनाव के दौरान भड़काऊ भाषण दिया था।
भड़काऊ भाषण देने के आरोप में अमित शाह पर आईपीसी की धारा 153, 295 और 505 के तहत मामला दर्ज किया गया था।
उप्र में 13 सितंबर को 11 विधानसभा सीटों और मैनपुरी लोकसभा सीट पर उपचुनाव होना है।