लखनऊ /कानपुर, 11 जून (आईएएनएस)। उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर में पत्रकार को जिंदा जलाने का मामला अभी ठंडा भी नहीं हुआ था कि अब कानपुर में एक पत्रकार पर जानलेवा हमला हुआ है। नौबस्ता थाना क्षेत्र के बसंत विहार में बुधवार देर रात एक पत्रकार को गोली मार दी गई।
घायल अवस्था में उन्हें हैलट अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनकी हालत नाजुक बनी हुई है।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शलभ कुमार माथुर ने कहा की पूरे मामले की जांच की जा रही है और आरोपियों की गिरफ्तारी के निर्देश दे दिए गए हैं।
कानपुर के नौबस्ता इलाके में रहने वाले दीपक कुमार पेशे से पत्रकार हैं। दीपक ने बताया कि बुधवार की देर रात करीब 11.30 बजे वह अपने घर जा रहे थे। इसी दौरान दो मोटरसाइकिल पर सवार चार लोगों ने उनकी मोटरसाइकिल रोककर उनके साथ मारपीट करने लगे। शोर मचाने पर एक युवक ने अपने पास से तमंचा निकाल कर गोली चला दी। उन्हें दो गोली लगी और वे जमीन पर गिर पड़े। इसके बाद हमलावर फरार हो गए।
स्थानीय लोगों ने घायल पत्रकार को हैलट अस्पताल में भर्ती कराया और पुलिस को सूचना दी।
दीपक के मुताबिक हमलावरों में राजा पांडेय, जीतू पांडेय, सचिन पांडेय और उनका एक अज्ञात साथी था। ये लोग उस इलाके में जुआ का धंधा करवाते हैं। साल 2013 में इसी को लेकर नौबस्ता थाने में इनकी शिकायत की गई थी। इस बात को लेकर उनकी हमलावरों के साथ हाथापाई भी हुई थी।