भोपाल : राज्य शासन के अधिकारियों और कर्मचारियों को एक जुलाई 2014 से 7 प्रतिशत महँगाई भत्ता दिया जाएगा। इस संबंध में मुख्यमंत्री श्री शिवराजसिंह चौहान ने आज घोषणा की। बढ़े हुए महँगाई भत्ते का लाभ राज्य शासन के लगभग 4 लाख स्थायी अधिकारियों और कर्मचारियों के अलावा करीब 2 लाख 8 हजार पेंशनर्स और 2 लाख पंचायत राज संस्थाओं के पदाधिकारियों को प्राप्त होगा। इस तरह लगभग पौने नौ लाख को बढ़ी हुई राशि का भुगतान किया जाएगा।
शासकीय कर्मचारियों, पेंशनरों, पंचायत राज संस्थाओं और स्थानीय निकायों में नियोजित अध्यापक संवर्ग तथा पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग के पंचायत सचिवों को देय महँगाई भत्ते/राहत की दर में यह बढ़ोत्तरी त्यौहारों के माह में की गयी है, जिसका व्यापक स्वागत किया गया है।