मास्को, 13 अप्रैल (आईएएनएस)। रूस की महिला टेनिस स्टार मारिया शारापोवा के प्रतिबंधित पदार्थ के सेवन की जांच अंतर्राष्ट्रीय टेनिस महासंघ (आईटीएफ) की अदालत के जिम्मे है। आईटीएफ ने बुधवार को यह बात कही।
मास्को, 13 अप्रैल (आईएएनएस)। रूस की महिला टेनिस स्टार मारिया शारापोवा के प्रतिबंधित पदार्थ के सेवन की जांच अंतर्राष्ट्रीय टेनिस महासंघ (आईटीएफ) की अदालत के जिम्मे है। आईटीएफ ने बुधवार को यह बात कही।
समाचार एजेंसी तास के मुताबिक, इससे पहले विश्व डोपिंग रोधी एजेंसी (वाडा) ने कहा था कि एक मार्च से पहले जिस खिलाड़ी का डोपिंग परीक्षण किया गया था अगर उसके नमूने में एक माइक्रोग्राम से कम मेलडोनियम पाया जाता है तो यह मान्य होगा और खिलाड़ी पर किसी भी तरह का प्रतिबंध नहीं लगेगा।
आईटीएफ से जब शारापोवा के नमूने में मेलडोनियम की मात्रा के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि वह इस मामले पर बात नहीं कर सकते। साथ ही उन्होंने इस पर अदालत के फैसले के इंतजार करने की बात कही है।
मार्च में शरापोवा ने बताया था कि 2016 आस्ट्रेलियन ओपन के दौरान लिए गए उनके खून के नमूने में प्रतिबंधित पदार्थ मेलडोनियम पाया गया था जिसे विश्व डोपिंग रोधी एजेंसी (वाडा) ने एक जनवरी 2016 को प्रतिबंधित कर दिया था।
इसका सेवन करने वाले खिलाड़ियों को डोपिंग के नियमों का दोषी पाया जाता है।
शारापोवा 12 मार्च को अस्थायी रूप से टेनिस से प्रतिबंधित कर दिया गया।