भोपाल, 19 अगस्त (आईएएनएस)। मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि भारतीय तटरक्षक के डिप्टी कमान्डेंट दिवंगत मनोज सोनी के बलिदान को हमेशा याद रखा जाएगा। राज्य सरकार उनकी स्मृति को स्थायी बनाने के लिए हरसंभव प्रयास करेगी।
मुख्यमंत्री चौहान ने बुधवार को शहीद मनोज सोनी के परिजनों से मुलाकात के दौरान यह बात कही। पिछले दिनों समुद्री सीमाओं की निगरानी के दौरान डर्नियर विमान हादसे में डिप्टी कमांडेंट मनोज सोनी शहीद हुए थे।
मुख्यमंत्री ने शहीद के परिजनों को राज्य सरकार की ओर से दस लाख रुपये की सम्मान निधि भेंट की। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार शहीद के परिवार के साथ खड़ी है। शहीद मनोज सोनी के नाम पर सेना में जाने के इच्छुक युवाओं को मार्गदर्शन देने की योजना बनाने पर विचार किया जाएगा। मुलाकात के दौरान शहीद के पिता राधेश्याम सोनी, कौशल्या सोनी, पत्नी अमृता सोनी सहित परिजन उपस्थित थे।